शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

शहनाई को कैसे मिलेंगे 2.5 लाख, अभी तक गाइडलाइन नहीं

केंद्र सरकार ने शादी वाले परिवार को अकाउंट से ढाई लाख रुपए तक निकाल सकने की परमिशन देकर बड़ी राहत दी थी, लेकिन घोषणा के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद इस बारे में कोई गाइडलाइन नहीं बन सकी है. इस वजह से लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंक और एटीएम के बाहर कैश के लिए लोगों को कई कई घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है.

सरकार के इस फैसले से शादी वाले घर के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान थे, इन परिवारों को चिंता सता रही थी कि आखिर उनकी बेटी या बेटे की शादी कैसे होगी. गुरुवार को केंद्र सरकार ने इन परिवारों को ढाई लाख रुपए निकाल सकने की परमिशन दी, इससे यह परिवार राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन हैरानी की बात है कि घोषणा के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद इस बारे में कोई गाइडलाइन नहीं बनाई जा सकी है.
शादी वाले परिवार आज जब बैंक से घोषणा के मुताबिक ढाई लाख रुपए निकालने के लिए पहुंचे तो उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. वजह बताई गई कि अभी तक हमें किसी भी तरह का निर्देश नहीं मिला है. इस बारे में जब हमने कुछ बैंकों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी दिशानिर्देश नहीं आया है.
भारतीय स्टेट बैंक और सिंडिकेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि किस तरह लोगों को पैसे दिए जाएं. आरबीआई की प्रवक्ता ने बताया कि शादी के लिए ढाई लाख रुपए देने के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है, जैसी ही तैयार हो जाएगी यह वेबसाइट पर होगी.